STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Fantasy Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Fantasy Inspirational

आधा इंसान

आधा इंसान

1 min
347

भरा नहीं जो भावों से 

ना दिल में जिसके प्यार है 

छल प्रपंच नित बेच रहा 

जो धूर्त और मक्कार है 

"मतलब" जिसका धर्म है 

"बेइमानी" है जिसकी जाति 

"लंपटता" के कुल में जन्मा 

"आधा इंसान" है उसकी प्रजाति। 

कब नीयत बदल जाये 

कब किस पे फिसल जाये 

कब जानवर बन जाये 

कब इंसानियत मर जाये 

रिश्ते नाते जिसे ना भाते 

खोटे काम ही करने आते 

इंसानियत को जो हैं लजाते 

वे ही "आधा इंसान" कहाते 

जमीर जिसका मर चुका 

जाने कितने पाप कर चुका 

दिल में पत्थर भर चुका 

संवेदनहीन, मशीन बन चुका 

देश से जो करे गद्दारी 

हैवानों से जिसकी यारी 

खूनी होली जिसको प्यारी 

आधे इंसानों की सेना सारी 


श्री हरि 


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Fantasy