आ जा बिन तेरे अधूरे हैं
आ जा बिन तेरे अधूरे हैं
रहा नहीं जाए एक पल,
कैसे गुजरे ये दुश्मन पल,
बिन तेरे मुश्किल में हूँ,
बुझा कोई दीया सा हूँ,
सालों सी सदिया बीत गई,
सावन गया सर्दी भी आ गई,
आ जा मैं अकेला हूँ,
बिन तेरे, टूटा तारा सा हूँ
देख जरा क्या हाल हैं,
न कोई सवाल न जवाब है,
गुम हू तेरी यादों में,
कैद हु तेरी बातो में,
आ जा बिन तेरे अधुरे है,
सपने बिन तेरे कहा पूरे है
करो यकीन प्रीत हैं तुमसे,
हम सोलह आने सच्चे हैं।
आ जा बिन तेरे अधुरे हैं,
आ जा बिन तेरे अधुरे हैं।