STORYMIRROR

Shivam Rao

Drama

2  

Shivam Rao

Drama

2019

2019

1 min
237

हर साल की जैसे 2019 आया था

हमने इसको बहुत धूमधाम से मनाया था


बहुत सारी अच्छी बातें दिल मैं लेकर

आगे निकाल आये थे हमें क्या पता


कि इस साल भी उन बहुत कुछ करना

भूल जायेगे और हर बार की जैसे कुछ


सपने अधूरा रह जायेगे और हम तो

फिर से नये साल का वेलकम करने

के लिए तैयार हो जायेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama