रुक नहीं पाता हूं
रुक नहीं पाता हूं
1 min
80
जब भी कभी ज्यादा परेशान हो जाता हूँ
मैं माता नर्मदा के पास जाता हूँ,
मैं सदैव ही उनके पास ही रहना चाहता हूँ,
मैं हमेशा ही उनके ही पास जाना चाहता हूँ,
मैं उनके घाटों मैं वो सुकून पाना चाहता हूँ
जो मैं इस शहर मैं कहीं नहीं पाता हूँ
मैं वहां के भंडारे में खाना चाहता हूँ,
जो इस शहर के फाइव स्टार में नहीं खा पाता हूँ।