सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
1 min
618
सोशल मीडिया के हमारे जीवन को
अच्छा और आराम से
जीवन जीना सिखाया है,
इसने अच्छे के साथ बुरा
असर भी दिखाया है,
जहाँ फेसबुक
अपडेट होता जाता है
वहां लोगों का रिश्ता
इनस्टॉल कहा जाता है,
व्हाटसएप्प में लोग डॉक्यूमेंट भेजते
शादी के कार्ड भिजवा रहे,
अच्छी बात है दिल का रिश्ता
ऑनलाइन होता जा रहा है,
अच्छा नहीं लोग फेसबुक में
लड़की के नाम से
अकाउंटचला रहे हैं और
फालतू बातें फैला रहे हैं
व्हाट्सएप्प मै अच्छे
और गलत मैसेज आ रहे हैं।