पहला प्यार
पहला प्यार
बेशक ज्यादा पढ़ाई नहीं करी है
लेकिन कोई भी पूछे तो पहला प्यार
किताबें ही बताता हूँ
मेरा दिल लग जाता है जब जब विवेकानंद जी के ऊपर
लिखा पढ़ने जाता हूँ
उनको जानने की खुशी को ना भूल पाता हूँ
जब भी मैं उनसे जिन्दगी जीने के तरीके को सीख पाता हूँ
मैं अच्छे से ज़िन्दगी को जीना चाहता हूँ
मैं ज़िन्दगी में विवेकानंद जी के
चरित्र को अपनाना चाहता हूँ
ज़िन्दगी को विवेकानंद जी के जैसे सयम से बिठाना चाहता हूँ