अपने भी दूर हो जाते हैँ
अपने भी दूर हो जाते हैँ
1 min
221
यारों समय का साथ साथ जब हम
किस्मत के चकर मै फ़स जाते है
तो अपने बहुत करीबी भी दूर हो
जाते है जब मैं उस यार दोस्त के
बिना नहीं जी पाते है तो अपने भी
दूर हो जाते हैँ भगवान लेने आता
हैँ हिसाब यार का तो उसके बिना
आज भी बिना यारों के नाम मैं
हम भी आते है जब समय के
साथ साथ अपने भी दूर हो जाते हैँ
कुछ पल ही मिले मुझे अपने भाई
को अब वो पल ही काफ़ी है
ज़िन्दगी भर रुलाने को
