STORYMIRROR

Shivam Rao

Others

1  

Shivam Rao

Others

कुछ काश पल

कुछ काश पल

1 min
204

ज़िन्दगी में तस्वीरें अहम रोल निभाती हैं

जब हम भूल रहे होते हैं हमारे अहम पल,

तो यादें ताज़ा कर जाती हैं।

रोते हुए दिन को भी खुशकर जाती हैं

यादे ही हैं वो, जो तस्वीर को

जीने के वजह बना जाती हैं

जब कभी रोने का दिल करता है

तो हंसने वाली तस्वीर सामने आ जाती है।


Rate this content
Log in