कुछ काश पल
कुछ काश पल
1 min
221
ज़िन्दगी में तस्वीरें अहम रोल निभाती हैं
जब हम भूल रहे होते हैं हमारे अहम पल,
तो यादें ताज़ा कर जाती हैं।
रोते हुए दिन को भी खुशकर जाती हैं
यादे ही हैं वो, जो तस्वीर को
जीने के वजह बना जाती हैं
जब कभी रोने का दिल करता है
तो हंसने वाली तस्वीर सामने आ जाती है।