STORYMIRROR

Dr Shikha Tejswi ‘dhwani’

Abstract

5.0  

Dr Shikha Tejswi ‘dhwani’

Abstract

शहीदों को नमन

शहीदों को नमन

1 min
350


क्या ख़ूब दिन चुना है दुषटों ने

आतंक अंजाम देने को

प्रेम दिवस की खुशियों को

अश्रु दिवस बदलने को


उनहें लगा अपने दो रक्त

मिला दे इन शहीदों संग

हो जाए ये भी अमर

लाल केहलायें इनके भी रंग


पुलवामा के अमर शहीदों

को नमन हम कर सकतें

लेकिन उनके अपनों का दर्द

कम कैसे हम कर सकतें


मासूमों पर ज़ुल्म करके

क्या पाप तुम्हारें नष्ट होंगें

मरने मारने से जल्लादों

तुमको भी तो कष्ट होंगे




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract