STORYMIRROR

Vivek Agarwal

Romance

3  

Vivek Agarwal

Romance

ग़ज़ल - ऐसी अदा से देखा जादू सा चल गया

ग़ज़ल - ऐसी अदा से देखा जादू सा चल गया

1 min
225

मतलब निकल गया तो लहजा बदल गया।

लेकिन चलो हमें दिख चेहरा असल गया।


आये थे मुस्कुराते दर पर मेरे हुजूर,

भोली सी शक्ल देखी दिल ये मचल गया।


ये बात सच कि हमको धोखे का शक हुआ,  

ऐसी अदा से देखा जादू सा चल गया।


कतरा रहे हैं मुझसे साया भी ना दिखे,

फ़रमाइशों पे जिनकी लुट मिरा कल गया।


उनके लबों पे है हँसी पा कर मेरी वफ़ा, 

'अवि' के लबों पे बस रह इक ये ग़ज़ल गया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance