STORYMIRROR

Riya yogi

Abstract

4  

Riya yogi

Abstract

ज़िंदगी एक पहेली .....

ज़िंदगी एक पहेली .....

1 min
252

ज़िंदगी एक उलझी सी पहेली है 

जो समझ न सके हम ऐसी एक सहेली है

 कभी ये ख्वाबो से भरी है 

कभी ख्वाबो पर अड़ी है 

मुश्किलों से भरी है , लेकिन फिर भी 

सुनहरी इसकी हर एक घड़ी है 

जिंदगी एक अनकही कहानी सी 

कभी बहते पानी सी 

कभी ठहरी इसकी कुछ घड़ी है 

कभी किस्मत का साथ ले बहुत आगे निकल पड़ी है 

जिंदगी एक उलझी सी पहेली है ........ 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract