ज़िंदगी एक पहेली .....
ज़िंदगी एक पहेली .....

1 min

271
ज़िंदगी एक उलझी सी पहेली है
जो समझ न सके हम ऐसी एक सहेली है
कभी ये ख्वाबो से भरी है
कभी ख्वाबो पर अड़ी है
मुश्किलों से भरी है , लेकिन फिर भी
सुनहरी इसकी हर एक घड़ी है
जिंदगी एक अनकही कहानी सी
कभी बहते पानी सी
कभी ठहरी इसकी कुछ घड़ी है
कभी किस्मत का साथ ले बहुत आगे निकल पड़ी है
जिंदगी एक उलझी सी पहेली है ........