ट्रेंड
ट्रेंड
रुहानी ~ मम्मा, मेरी बचपन की तस्वीरें कहॉं है ??
रुहानी की मॉं ~ कहॉं है, क्या मतलब ?? उन्हें जहॉं होना चाहिए ..एलबम में ।
रुहानी ~ और एलबम कहॉं है ?
रुहानी की मॉं ~ आज तुझे अचानक से एलबम की याद कैसे आ गई ?? तू रुक यहीं, मैं अलमारी में ढूढ़कर देती
हूँ..
.
यहॉं अलमारी में तो नहीं है, शायद, स्टोर रुम में रखी
होगी ।
रुहानी ~ कितनी गंदी हो रही है ये एलबम !
रुहानी ~ अरे ! वो इंस्टाग्राम एेप है ना, आज उस पर अपनी बचपन की तस्वीरों को शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है । मेरे सभी दोस्त अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर कर रहे है, तो मैं पीछे कैसे रह सकती हूँ !!
रुहानी की मॉं ~ वाह ! क्या कमाल की चीज़ है ये ट्रेंड, इसके बहाने एलबम पर लगी धूल छट गई ।।
