STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

3  

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

तीये की बैठक

तीये की बैठक

2 mins
266

आज उनका तीसरा था परिवार जनों ने जैसा राजस्थान में रिवाज है तीसरे की बैठक रखी अख़बारों में इश्तिहार दिया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसके लिए बड़ा सभा भवन किया गया आगंतुकों के लिए जाजम बिछायी गयी कुर्सियां लगाई गईं एक उच्च स्थान पर एक कुर्सी रख कर सफ़ेद चमकती हुई चादर बिछा कर उनकी तस्वीर रख दी गयी ओर तस्वीर पर ताज़ा गुलाब के फूलों की माला सजा दी गयी साथ ही पूरा का पूरा खुशबू वाला अगरबत्ती का गुच्छा जला दिया गया

एक पंडित जी को गीता पाठ करने के लिए भी आमंत्रित किया गया लोगों को कर्म ओर धर्म का ज्ञान दिया जा सके

एक घंटे का समय निर्धारित था शुरू शुरू में घर परिवार के लोग उपस्थित हुए तब पंडित जी ने अपना गीता का ज्ञान देना प्रारम्भ किया धीरे धीरे लोग आते गए ओर सभा भवन भर गया वातावरण एक दम शांत था केवल पंडित जी के शब्द ही गूंज रहे थे 

आखिर बैठक के अंतिम दस मिनट में तुलसी दल का वितरण किया गया पंडित जी ने श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी की धुन लोगों से गवाई ओर दो मिनट का आँखें बंद करके मृतक की आत्मा की शांति के लिए सभी से मौन धारण करने के लिए कहा जैसे ही मौन टूटा लोगों को पंडित जी ने बारी बारी से सभी को पुष्पांजलि श्रद्धांजलि स्वरूप तस्वीर पर अर्पित करने के लिए कहा पहले परिवार के लोगों ने फिर रिश्तेदारों एवं अन्य परिचितों ने पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की

बैठक समाप्त हो चुकी थी सभी अपने अपने समूह में मृतक के सम्बन्ध में बातें कर रहे थे कुछ जल्दी में थे जा चुके थे अन्य के मध्य यही बातें थी की मृतक कैसे इंसान थे कैसे उनके कर्म धर्म थे कैसा उनका चरित्र था कैसा उनका व्यापार कैसा उनका आचार विचार परिवार था क्या किया क्या नहीं किया यह भी चर्चा का विषय था की उनके परिवार वालों ने जीते जी उनका कितना ख्याल रखा कितना नहीं रखा उन्हें कितना सम्मान दिया कितना नहीं आगे किसकी कितनी जायदाद में हिस्सेदारी होगी कहीं झगड़े बाजी की नौबत आएगी या नहीं आमतौर पर यही सब कुछ होता है इंसान के जीते जी कुछ ओर मरने पर कुछ ओर दुनिया समाज का दिखावा सभी करते ही हैं रिवाजों को निभाने की भी एक प्रथा है इसलिए तीये की बैठक भी करते हैं अपना रसूक अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा करते हैं यही सब जताने के लिए. यही तीये की बैठक का महातम होता सबको बताने के लिए 


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi story from Abstract