STORYMIRROR

Iaanshika Shimpi

Romance Classics Fantasy

4  

Iaanshika Shimpi

Romance Classics Fantasy

तारीखें

तारीखें

3 mins
346

तुम्हारे जाने के बाद यादें कभी कभी तारीखें बनकर लौट आती है .. कोई भूली हुई याद उन तारीखों में दरवाजे पर दस्तक देती है.. सोचती हूं क्या कभी ये तारीखें तुम्हे भी याद आती है उदास करती हैं क्या..!

हम कभी ना खत्म होने वाले तारीखों के सफ़र पर हैं...अब तुमसे कोई नाराज़गी नहीं है..और ना कोई शिकायत है .. हम शायद अब चलते रहना सीख रहे है .. इन तारीखों की तरह .. कितना अजीब है कभी कभी कोई तारीख वही ठहरी मिल जाती है उन लम्हों में जो हमने कभी जिए थे ..सहम जाती हूं , किसी तारीख पर जब जहन में ये ख़याल आता है कि तुम अब कहीं नहीं हो ..कितना कुछ होता है ना इन तारीखों में सिमटा हुआ लेकिन तारीखों के ताबूत ही तो जरिया है तुम्हे चाहते रहने का.. जीने का..!!

सोचती हूं क्या तुम भूल गए वो वादे जो कभी इन तारीखों में शामिल थे जैसे उम्रभर साथ निभाने के वो सात फेरे हां वो भी तो किसी महीने के तारीख में लिए थे ...वो सावन भी है शामिल उन महीनों में क्या कभी तुम्हारे उस शहर में तुम्हारी खिड़की पर कभी ये वादे बूंदों की तरह उतरते है..? क्या कभी तुम्हे हमारी याद भी आती है ..? 

तुम्हारा शहर तुम्हारी हर एक याद को गंगा की तरह खुद में समाये हुए है.. हम तुम्हारे इस शहर में किसी दिन आकार तुम्हारी यादों का राऊंड लगाना चाहते हैं.. जानते हो ये शहर आज भी तुम्हे संजोये हुए है..हमारे सीने में तारीखें कील की तरह ठुकी हुई हैं..क्या तुम्हे कभी इन सारी बातों से ,महीनों से तारीखों से रंजिश निभाने का दिल नहीं करता है?

क्या तुम्हारी दीवार के कैलेंडर में आज की तारीख दर्ज है ? तुम्हे याद है क्या, कोई बीता हुआ साल..! 

इस तारीख के एक कोने पर तुमने लिखा था, अपना नाम, हमारे नाम के साथ.. !!

जानते हो, अफसोस इसका नहीं कि तारीखें गवाही नहीं देती हैं..बस एक काश है, तुम्हे कुछ कहना था, पर हम शायद कह नही पाए हर मुलाकात में ..

तुम इन तारीखों को भूल जाना.. तुमने ही कहा था; मुहब्बत तारीखों में नहीं, लम्हों में होती है..!!

तुम बस याद रखना, हमें.. ताकि कहीं रास्ते एक हों तो हम देख सकें तुम्हारी आँखों में खुद को..

या फिर कभी तुम ही लौटना इस उदास शहर में...

एक अनाम ख़त लिखना..मिलना अस्सी के पार वाले घाट की सीढ़ियों पर.. मुस्कुराना बिना किसी अफसोस के, कहना कि आगे बढ़ जाओ.. देखना हमें, अपनी तराशी किसी अपूर्ण मूरत के जैसे और 

फिर से एक वादा किए चले जाना...!

हम और बनारस शहर तुम्हारे उस वादे के इंतजार में आज भी सीढ़ियों पर बैठे हैं..सुनो ..क्या तुम आज की इस तारीख में एक आखिरी वादा करोगे ?... हम फिर मिलेंगे..और हम उस तारीख का इंतजार हर साल करेंगे ...!!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance