बारिश
बारिश
मैंने कभी नहीं चाहा कि तुम्हें अपना कोई हिस्सा छोड़कर मेरे किसी हिस्से को अपनाना पड़े, लेकिन मैं ज़रूर ख़्वाहिश रखती हूं कि ए काश इक रोज़ ये बारिश तुम्हें भी इश्क़ में डूबा दे.. बिलकुल मुझसा!
बारिश का रिश्ता हमेशा से ही रोमांस और प्रेम से जुड़ा हुआ है। जब बूंदें ज़मीन पर गिरती हैं, तो वो एक नये जीवन का संचार करती हैं, ठीक वैसे ही जैसे प्रेम किसी के जीवन में खुशियों का संचार करता है। मैं चाहती हूं कि जब भी तुम बारिश में भीगो, तो तुम्हारे दिल में वही खुमार छा जाए, जो कभी मेरे दिल में छाया था।
बारिश की हर बूंद तुम्हें मेरे प्यार की गहराई का एहसास दिलाए, और हर ठंडी हवा का झोंका तुम्हें मेरी यादों में खो जाने पर मजबूर कर दे। बारिश की ठंडी बूंदें जब तुम्हारी त्वचा को छूएं, तो तुम्हें महसूस हो कि प्रेम में डूबना कितना सुखद और अद्भुत होता है।
जिस तरह से बारिश की बूंदें आसमान से गिरती हैं और धरती को गीला कर देती हैं, उसी तरह से मेरा प्रेम भी तुम्हारे जीवन में उतर कर तुम्हें पूरा कर दे। अगर कभी तुम्हें ये एहसास हो कि तुम्हारा दिल भीग गया है, तो जान लेना कि ये बारिश नहीं, बल्कि मेरा प्यार है, जो तुम्हारे दिल में बस गया है।
ए काश, इक रोज़ ये बारिश तुम्हें भी इश्क़ में डूबा दे.. बिलकुल मुझसा !

