स्वच्छ भारत केलिए पेड़ पौधे लगाएं
स्वच्छ भारत केलिए पेड़ पौधे लगाएं


दूषित जल और प्रदूषण से अपने देश और देशवासियों की रक्षा के लिए हमें भी कई कदम उठाने पड़ेंगे, हम सब को एक दूसरे पर आरोप प्रतिरोप से अच्छा है हम सब मिल कर कदम उठाए ,अपने घर के आसपास पेड़ -पौधे लगाकर और उसकी देखरेख भी करके अपनी ज़िम्मेदारी निभाए, दूषित जल को इक्क्ठा न होने दें, आसपास की नदियों और तालाबों में दूषित चीजों को पानी में न बहायें, पहले खुद को और फिर दूसरों को इन चीजों से अवगत कराएं स्वच्छ भारत के लिए हम सब मिल कर साथ निभाए !