सवाल करता हुआ सवाल
सवाल करता हुआ सवाल


आप में से कुछ लोगों ने सुना होगा या कभी अखबारों में पढ़ा होगा कि एक माँ अपने नवजात बच्चों को मन्दिर की सीढ़ी पर छोड़ कर चली गयी।या किसी कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चा मिला है।
लोग कहते हैं कि बच्चे अपने घरों में माँ बाप के पास ज्यादा महफूज होते हैं,फिर आप ही मुझे बताएँ कि क्यों एक माँ अपने नवजात बच्चे को इस दुनिया मे फेंक के चली जाती है जब उस बच्चे को उसकी माँ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है इस बात की परवाह किये बगैर कि इस जालिम दुनिया में उसका क्या होगा?
आप में से किस के पास इस सवाल का जवाब है?