STORYMIRROR

Vibha Rani Shrivastava

Abstract

4  

Vibha Rani Shrivastava

Abstract

सत्य क्या है

सत्य क्या है

1 min
229

बिटिया का व्हाट्सएप्प सन्देश आया "प्रणाम माँ! आप सब कैसे हैं?"

मैंने उसे बताया ""सस्नेहाशीष व असीम शुभकामनाओं संग शुभ दिवस बिटिया

"तुम्हारे पापा कहते हैं कि वे बिलकुल ठीक हैं ..."

मेरी तबीयत का वही हाल है... सुबह बिलकुल ठीक रहती हूँ तो कभी दोपहर कभी शाम कभी रात किसी एक समय गड़बड़ लगने लगती है .. तुम्हारे पापा का कहना है मुझ पर मौत-बीमारी की खबर असर करती है... खबरों से बचकर रहना है.."

मुझे भी अब यही लगने लगा है पर फिक्रमंद हूँ कैसे बचना है... "

बिटिया :- "बिल्कुल सही कहते हैं पापा। बहुत परिचितों का ऐसा ही कहना है। आप अति संवेदनशील हैं, न्यूज चैनल फेसबुक से दूर रहिए।"

मैं :- "शायद मैं कमजोर योद्धा हूँ। सबसे दूर रहने का सुझाव यानि मगरूर रहिए...। ना द्वैत ना अद्वैत हो अहम में चूर रहिए।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract