सोनिया का इंतजार
सोनिया का इंतजार
सोनिया की शादी को 5 दिन बीत चुके थे पर अभी के पास अभी तक समय नहीं था
सोनिया सोचने लगी
सोनिया - आखिर ये इंतजार कब खत्म होगा अभी तो बस बिजी रहते मुझे कब समय देंगे।
अभी - मैं सोनिया को समय नहीं दे पाता उसे बुरा लगता होगा पर क्या करू जो कुछ कर रहा उसके लिए ताकि बाद मे आराम रहे।
कुछ दिन और ऐसे ही निकल गए अब सोनिया अभी से कम बोलने लगी। अभी चाहकर भी सोनिया की नाराजगी दूर नहीं कर पा रहा था।
सोनिया - "लगता है कुछ दिन माँ के घर चले जाना सही होगा क्योंकि वैसे भी अभी के पास मेरे लिए समय नहीं"
अभी - "मैं क्या करू कैसे सोनिया को मनाऊँ?"
(अभी उदास हो जाता है उसे समझ नहीं आ रहा था कैसे सोनिया की नाराजगी दूर करे)
अगले दिन सोनिया ने तय करा अभी को बताकर कुछ दिनों के लिए गाँव चली जाएगी!
सोनिया - "अभी मैं कुछ दिनों के लिए गाँव जा रही हूं आप बस बिजी रहते किससे बात करू घर का काम जल्दी ही हो जाता उसके बाद क्या करू मेरी किसी से दोस्ती भी नहीं इसलिए मुझे कुछ दिनों के लिए गाँव जाना हैं या आप मुझे थोड़ा समय दीजिए!"
क्या अभी सोनिया को समय देगा पता पड़ेगा अगले पार्ट मे!
