बदलते रिश्ते (भाग-2)
बदलते रिश्ते (भाग-2)
राजेश और नीना की केमिस्ट्री अब जमने लगी थी
पहले जब राजेश बस दुकान मे व्यस्त रहता था तो नीना बस राजेश को बताने के लिए मुस्कुरा देती क्योंकि नयी नयी शादी हुई पर राजेश बस दुकान मे व्यस्त रहता था
फिर राजेश को लगा थोड़ा समय नीना को देना चाहिए
तो कुछ दिनों के लिए दुकान जाना बंद कर दिया
जिसके कारण नीना के व्यव्हार मे परिवर्तन होने लगा
वो अब मन से खुश रहने लगी
राजेश कम बोलना पसंद करता और नीना को ज्यादा बातें करना अच्छा लगता
पर दोनों के स्वभाव अलग होते
पर राजेश कोशिश करता वो भी ज्यादा बोल पाए
पर ये इतना आसान नहीं था वो शुरू से ही कम बोलता था
अब वो नीना की खातिर खुद को बदलना चाहता था उसमे कुछ समय लगने वाला था
पर फिर भी राजेश नीना की खुशी के लिए बोलने लगा
उसे लगता जैसे वो महीनों बाद बात कर रहा हो
कभी राजेश नीना के गजरा ले आता
कभी नीना को कहता आज हम मूवी देखने जाएंगे
पर राजेश पहले की तुलना मे बोलने की कोशिश करने लगा
ये बात नीना के दिल को छू गयी
वो राजेश के लिए अचानक ही फेवरेट खाना बनाती
दोनों एक दूसरे को पति पत्नी के साथ दोस्ती की तरह भी समझ ताजे थे
एक दिन अचानक नीना बीमार पड़ गयी
राजेश ने उसका बहुत ख्याल रखा डॉक्टर को फोन करके बुलाया
डॉक्टर आए उन्होंने नीना की जांच करी दवा दी और चले गए
राजेश ने खाना बनाया और समय पर दवा दी
नीना ने राजेश को गले लगा लिया
नीना जल्दी ही सही हो गई
पर अब भी उनमे कुछ अधूरा सा था
आखिर क्या
यही बात दोनों समझने की कोशिश कर रहे थे
क्या दोनों समझ पाएंगे क्या बात है
या अंदाज ही लगाते रहेंगे ?

