STORYMIRROR

my writing world

Romance

3  

my writing world

Romance

सोनिया का इंतजार

सोनिया का इंतजार

2 mins
6

पार्ट 2


सोनिया तरह तरह के पकवान बनाती बस ये चाहती अभी उसे समय देअब अभी को भी एहसास होने लगा 

उसने सोचा काम तो होता रहेगा अपनी पत्नी को क्यों अनदेखा करूँ, तो जॉब पर एक सप्ताह ना जाने का बॉस को मैसेज करा बॉस ने ज्यादा कुछ नहीं पूछा क्योंकि अभी कम ही छुट्टी लेता था


शाम को जब सोनिया खाना बनाने की तैयारी कर रही अभी उसकी मदद करने लगा ,आपका यही प्यार तो देखने को कब से इंतजार कर रही थी अभी बस मुस्कुरा दिया ,अभी चाय बनाने लगा सोनिया को खुशी हुई, उसे लगा उसका इंतजार ज्यादा लम्बा नहीं होगा अभी लगभग हर काम में मदद करने लगा  सोनिया आश्चर्य में पड़ गए जिनके पास समय नहीं होता था अब उनके पास बहुत समय है 


अभी खाना बनाने की भी कोशिश करने लगा, सोनिया कहने लगी एकसाथ कितनी खुशी देंगे तुम ये डिजर्व करती हो

 फिर दोनों ने खाना साथ खाया, सोनिया बर्तन धोने लगी तो अभी ने मना करा, तुम मुझे करने दो तुम तो रोज करती ही हो ना 

    

   सोनिया बस अभी का मुँह देखती रह गई ,  बर्तन साफ़ करने के बाद दोनों बेडरूम में गए सोनिया को ड्रेस चेंज करनी थी 

    आप क्या आंखें बंद कर लेंगे क्योंकि अभी हमारे बीच पति पत्नी जैसा कुछ हुआ नहीं है अभी कुछ नहीं बोला और आंख बंद करने की बजाय कमरे के बाहर चला गया सोनिया तो अभी की कायल हो गयीसोनिया ने दरवाज़ा अटकाया और कपड़े बदलने लगी अभी कमरे से काफी दूर चला गया आज अभी ने सोनिया के दिल में विशेष जगह बना ली थी 


सोनिया अभी के प्यार को समझ लेंगी पर कहेगी मुझे थोड़ा और समय चाहिए अगले पार्ट में 


क्रमशः


   



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance