सोनिया का इंतजार
सोनिया का इंतजार
फाइनल पार्ट
सोनिया के कामों मे अभी मदद करने लगता है यदा कदा उसे छेड़ देता सोनिया को अभी पर बहुत ही प्यार आता
दोनों रोमांटिक गाने सुनते अभी ने काफी हद तक रसोई का काम सीख लिया था
सोनिया - "जनाब कितना काम करेंगे आपकी तारीफ के लिए तो शब्द भी नहीं बचे!"
अभी - "क्या पत्नी सब काम तारीफ के लिए करती है?"
सोनिया - "आपको हुआ क्या आप मेरी बहुत मदद करने लगे है जब से ऑफिस से छुट्टी ली है!"
अभी - "ये तो कुछ भी नहीं!"
सोनिया - "अच्छा, मतलब आपने बहुत कुछ सोच रखा है।"
अभी - "हाँ!"
सोनिया - "आज तो आपने मुझे निहाल कर दिया लगता है सारी खुशी एक ही दिन मे दे देंगे!"
सोनिया मुस्कुराने लगी !अभी सोनिया के करीब जाता है उसे गले लगा लेता है सोनिया अपनी आंखे बंद कर लेती है। आज सोनिया का इंतजार खत्म होने वाला था
ना अभी को कुछ होश था ना सोनिया को, बाहर बादलों की गड़गड़ाहट सुनायी दी
थोड़ी देर मे बारिश शुरू हो गयी सोनिया गीली होने लगी छत पर आज अभी को बुलाना नहीं पड़ा वो खुद ही पास आ गया दोनों गीले होने लगे और एक दूसरे को गौर से देखने लगे काफी देर दोनों गीले होते रहे काफी बार समझाने के बाद सोनिया अंदर जाने को राजी हुई।
अंदर जाकर सोनिया कपड़े बदलने लगी पर अंदर से जोर अभी को सुनाकर बोली आप आना चाहे तो आ सकते हैं आप भी कपड़े बदल लीजिए ले ली बहुत परीक्षा आपकी अभी अंदर आया टाॅवेल लेकर हाथ पैर पोछने लगा उसकी नजर अभी भी ।सोनिया पर नहीं गयी थी
आप इतने क्यों शर्मा रहे है मैंने आपको आज मन से पति के रूप मे अपना लिया है अब आपको नहीं कहूँगी समय चाहिए सोचने का
सोनिया अभी के पास गयी उसे गौर से देखने लगी फिर उसके लबों पर अपने लब रख दिए अभी पहले तो सोनिया को निहारता रहा। फिर सोनिया का साथ देने लगा। ज्यादा वक़्त भले लगा पर दोनों को वो प्यार मिला जो वो लंबे समय से इंतजार मे थे ।
अभी-सोनिया तुम टाइपिंग मे फास्ट हो मेरे लिए ms word पर टाइप करना और उसे फिर जो पार्टी हो उसे भेजना होगा तुम मेरी हेल्प करोगी
सोनिया - मुझे खुशी होगी अभी
बाते करते हुए दोनों एक दूसरे मे खो गए वक़्त मानो वही रुक गया। सोनिया की आँखों से आंसू शुरू हो गए।
अभी - क्या मैंने कोई गलती की।
सोनिया - नहीं मैंने की जो आपको इतने महीनों तक कहा जब तक मैं कहु तब ही आप पहल करेंगे।
अभी - इसमे माफ़ी किस बात की तुमने सही किया इस कारण हम दोनों एक दूसरे के ज्यादा पास आ गए।
सोनिया - आप कितने अच्छे है ।
अभी - ये तो तुम्हारा प्यार है जो तुम्हें मैं इतना अच्छा लगा।
दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराये सोनिया अभी से हमेशा दूर रही पर अभी ने हमेशा उसे स्पेशल फील कराने की कोशिश की जिसका परिणाम ये हुआ सोनिया अभी के प्यार के आगे झुक गयी और उसे वो प्यार मिला जो अभी को कभी लंबा नहीं क्योंकि उसे सोनिया की मुस्कान को देखकर हिम्मत आती ।

