Live in relation
Live in relation
राज और नयना बहुत खुश थे
वो एक दूसरे को बहुत लंबे समय से चाहते थे
राज नयना की तारीफ मे
कुछ ना कुछ सुना ही देता
नयना शर्मा जाती
दोनों की जोड़ी जमती
पर दोनों ने अपना प्यार छिपाया
सोचा सही वक़्त आने पर बता देंगे
वक़्त निकल रहा था पर दोनों को
अब एहसास होने लगा था वो
एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं
राज ने नयना को बुलाया घर
नयना घर आयी पूछा क्या बात है
हमे रिलेशन मे रहते हुए बहुत समय हो गया
क्या हम लिव इन मे रह सकते हैं?
कुछ देर सोचने के बाद नयना ने कहा
जरूर क्यों नहीं
अगले दिन से नयना रहने आ गई
दोनों ही जॉब करते थे
उन्हें बात करने का बस संडे मिलता था
सुबह उठकर नयना चाय बनाती
तो राज उसके बालों मे उंगलिया फिराने लगता
नयना को अच्छा तो लगता पर कहती
बड़ा प्यार आ रहा है क्या बात है?
तुम्हें देखकर अपने आप प्यार आता
ओहो जनाब को देखो कितनी मीठी बाते कर रहे
और मुस्कुरा देती
नयना के काम करते समय मना करने के बाद भी
राज नहीं रुकता और किस करने लगता
दोनों को वो खुशी मिलती की उनके पास शब्द नहीं होते
एक दिन उन्होंने अपने घर पर अपने रिश्ते की बात की
पहले तो घरवाले माने नहीं फिर दोनों के घरवाले मान गए
और दोनों की धूमधाम से शादी हुई ।

