सही निर्णय
सही निर्णय
"भैय्या, हमें आपको आपका काम समझाने की आवश्यकता तो नहीं है न?"
"नहीं मैडम जी! आप ऐसा क्यों कह रही है?"
अपार्टमेंट के सुपरवाइजर ने एक रहवासी से पूछा।
"मुझसे या मेरे साथी से कोई भूल हुई है क्या?"
"देखो भैया, हम सेक्योरिटी की शिकायत अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट से नहीं करना चाहते हैं। आप समझदार हैं इसलिए कह रहे हैं।"
"हाँ बोलिए मैडम जी, हम लोग तो यहाँ आप लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है; न कि आप लोगों की परेशानी का कारण बनने के लिए।"
"बिल्कुल ठीक, अब बताओ अपार्टमेंट के दो गेट है न?"
"हाँ है।"
"दो गेट अपार्टमेंट के रहवासियों की सुविधा के लिए बने हैं या कि बाहर के अनजान लोगों के आने-जाने के लिए? सुबह से रात तक जाने कितने लोग एक गेट से घुस आते हैं और दूसरे से चले जाते हैं। अपार्टमेंट के नियमानुसार बाहर के अनजान लोगों का प्रवेश निषेध है, फिर आप लोग कैसे यह सब चलने दे रहे हैं?"
"आप ठहरिए मैं अभी पता करवाता हूँ।"
"लेकिन बात सिर्फ इतनी-सी नहीं है।"
"क्या?"
"हाँ, कल अपार्टमेंट की ही एक लड़की जब ऑफिस के लिए गेट से बाहर जा रही थी, उसी समय बाहर की कोई अनजान लड़की एक गेट से निकलकर दूसरे गेट से जा रही थी। ऐसा वह रोज करती है। उस अनजान लड़की को रोकने की बजाय अपार्टमेंट की रहवासी उस बच्ची को रोककर यह कहना कि तुम हमारे अपार्टमेंट से होकर क्यों जा रही हो, क्या उचित है? आपको नहीं लगता कि अगर हमने इस सिक्योरिटी की शिकायत कर दी, तो तुरंत ही उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जब उस बच्ची की माता ने इस सिक्योरिटी को डाँट लगाई तब वह सीधा बनते हुए कहने लगा- 'वह लड़की रोज आती जाती है।' यानी कि वह अच्छे से जानता है कौन बाहर का और कौन अपार्टमेंट का है। है न?"
"यह तो बहुत गंभीर विषय है। यह सब कब हुआ।"
"आज ही।'
"आप चिंता न करें, तुरंत ही उसे नौकरी से हटाया जाएगा, क्योंकि घटना साफ-साफ बता रही है, कि यह सब उसने जानबूझकर किया है।"
"यही अपेक्षा थी हमें आपसे। बहुत-बहुत धन्यवाद।"
