savan
savan
एक ओर सौम्या के छोटे छोटे बच्चे जहां सावन की इस पहली बारिश को देख खुशी से चहक उठे थे। तो वहीं बीते सावन में अपने पति के साथ बिताए उन खुशनुमा पलो को याद कर खुद सौम्या भी अपनी आंखे भीगो चुकी थी। क्योकि उसके पति की अभी कुछ ही महीनों पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यही सब सोचते हुए अब सौम्या की नजर घर के गार्डन में लगे एक गुलाब के पौधे पर पड़ी। जिसमे अब फूल आ चुके थे। उन फूलों को देखकर आज उसे अनायास याद आया, कि पिछले साल कितनी खुशी से उसके पति ने इसे घर के गार्डन में लगाया था।
और लगाते हुए यह बताया भी था। कि फूलों में सबसे प्रिय उन्हें गुलाब ही लगता है,सौम्या के कारण पूछने पर उसने कहा था। कि गुलाब का फूल कांटो के बीच खिलकर मानो हमे ये संदेश देता है। कि जीवन मे परिस्थितियां चाहे कितनी ही विपरीत क्यो न हो हमे सदैव मुस्कुराते ही रहना चाहिये। फिर पति की कही बात को याद कर अब सौम्या ने अपनी हथेलियों से अपने आंसू पोंछ लिये।

