प्यार एक सोच
प्यार एक सोच
राशि, के मन में ये सवाल घुमता रहता था कि कोई प्यार के लिए कैसे अपनी जिंदगी गुजार सकता है उसके लिए प्यार छलावे से अधिक कुछ नहीं था, वो समझतीं थी कि प्यार में सिर्फ लोग एक दूसरे का फायदा उठाते हैं, लेकिन राशि के मन में ये धारणा अन्यथा नहीं थीं, उसका प्यार से संबंधित जो भयानक अनुभव था, उससे प्यार नाम से ही नफरत हो गई।राशि कि एक बहुत अच्छी दोस्त थीं, रहिमा,उसकि जिदंगी मे सिर्फ ये ही एक दोस्त थी, जिससे वो अपनी जिंदगी की सारी बातें साझा करतीं थीं और रहिमा भी कुछ ऐसी ही थी, और दोनों कि दोस्ती की सब लोग काफी सरहाना भी करते थे।एक दिन रहिमा अपने कोलेज से आने के तुरंत बाद फिर बाहर चलीं गई और आज पहली बार वो राशि को बताए बिना ही चलीं गई, राशि को थोड़ा अजीब लगा लेकिन वो फिर पढने बैठ गई, लेकिन फिर काफी देर हो गई कि वो होस्टल वापस नहीं आई,राशि ने फोन लगाया तो उसका फोन बदं आ रहा था, वैसे रहिमा पिछले कई दिनों से काफी परेशान भी रहने लगीं थी,
उसने कई बार उसकी परेशानी का कारण भी पूछा, लेकिन हर बार वो किसी बहाने से बात को टाल देती थी, लेकिन जैसे जैसे रात बढती गई राशि की परेशानी भी बढ़ती गई, उसने रहिमा के सभी अन्य दोस्तों से भी पता किया लेकिन उसे कुछ पता नहीं चला, तभी अचानक फोन बजा, ये कोई अपरिचित नबंर था,
उसने जैसे ही फोन उठाया, दूसरी और से उस अपरिचित आवाज ने कहा, हमें रेलवे ट्रैक पर एक लाश मिलीं है ये सुनते ही राशि के पैरों तले जमीन खिसक गई, बस उस दिन ने उसकी जिदंगी बदल दी, रोहनी ने आत्महत्या कि थी, वो एक लडके से प्यार करतीं थीं लेकिन उस लड़के ने उसे प्यार झूठे झाल में फसा कर उसे ब्लेकमैल करने लग गया था, राशि के मन में ये बात घर कर गई और उसका प्यार के प्रति मोहभंग हो गया, इसलिए वो प्यार से भागती थी। रोहन नाम का एक लड़का जो बचपन से ही राशि से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसकी उसे कभी बताने की हिम्मत नहीं हुई, लेकिन एक दिन रोहन ने हिम्मत कर के राशि को अपने प्यार का इजहार कर दिया, लेकिन राशि जिसका प्यार के प्रति विश्वास उठ चुका था उसने उसके ऊपर शब्दों के ऐसे बाण चलाए की वो कुछ बोल ही न सका और वहाँ से चला गया,
लेकिन उस रात उसे नींद नहीं आई, उसने दूसरे दिन उसके पास फिर जाने का निश्चय किया, दूसरे दिन वो राशि के पास गया, तो राशि उसको देखकर पूरी तरह तिलमिला उठीं, वो कुछ बोलने ही वाली थी कि तभी रोहन ने बोलना शुरू किया, रोहन ने जो कुछ कहा उसने राशि को अचंभित कर दिया, उसे ऐसा लग रहा था कि जैसे उसकी सोच पर कोई सीधे वार कर रहा था, उसने आज प्यार को एक दूसरे नजरिये से देखा, और आज उसे प्यार का सही अर्थ पता चला। और उसके लिए आज एक नई दुनिया का आगाज था।
