खूबसूरत चित्र
खूबसूरत चित्र
आज राजू की स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता थी, राजू बहुत उत्साहित था,वो आज स्कूल के लिए जल्दी तैयार हो गया, और स्कूल चला गया।
सब बच्चे बहुत उत्साहित थें, इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए उनके शिक्षक ने कुछ प्रोत्साहन उपहार की घोषणा की, सब बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शिक्षक ने उन्हें चित्र के विषय के रुप में ऐसी चीज का चित्र बनाने को बोला जो उनके अनुसार सबसे खूबसूरत हो, उसे पाने या देखने की इच्छा भी हो, सब बच्चे अपने काम में लग गए, सर उन सभी को ध्यान से देख रहे थे, और मन ही मन उनके उत्साह को देख बहुत खुश हो रहे थे,
समय अवधि पूरी होने पर सभी बच्चों ने अपने चित्र को, सर को जमा करवा दिया, लेकिन राजु अभी भी अपने चित्र को बडे़ इतमिनान से बना रहा था, तो सर उसके पास गए और उससे पूछा आपने चित्र बना लिया क्या, तभी सर ने चित्र को देखा, और आश्चर्य से राजु से पुछा, बेटा ये किसका चित्र बनाया है, राजु बोला सर आपने सबसे खूबसूरत चीज का चित्र बनाने को बोला और, मैने सुना है माँ से खूबसूरत इस दुनिया में कुछ भी नहीं और तो और मेंरी उनको देखने की भी इच्छा है, लोग कहते हैं वो भगवान के पास है क्या आप मुझे उनसे मिलवा सकते हो सर, ये सुनते ही सर की आखों से आसूं निकल आए, सर ने उसे गले लगा लिया और सर ने विजेता राजू को घोषित किया, सभी ने तालियां बजा कर सर के फैसले का स्वागत किया।
