STORYMIRROR

Rajiva Srivastava

Tragedy

3  

Rajiva Srivastava

Tragedy

"पशु कौन?"

"पशु कौन?"

1 min
377


चूंकि मैं एक पशु चिकित्सक हूं तो मेरे पास पुलिस थाने से अक्सर पशु अपराध से संबंधित फोन आते ही रहते हैं। ऐसे ही एक बार मेरे पास फोन आया कि पास के गांव में किसी ने एक गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। वहां जाकर देखा तो गाय के पिछले पैर के पास घाव हो रहा था।कुल्हाड़ी अभी भी पैर में फंसी हुई थी लगातार खून बह रहा था।एक आदमी को भी पुलिस वालों ने पकड़ रखा था। खैर पहले गाय का उपचार किया कानूनी औपचारिकता पूरी की। फिर हमला करने वाले से मैंने ऐसे ही पूछ लिया कि उसने गाय पर कुल्हाड़ी क्यों मारी तो वो बोला "पशु मेरे खेत में अक्सर आकर फसल खराब कर जाते हैं।आज ये गाय दिखी उस समय मेरे हाथ में कुल्हाड़ी ही थी इसलिए इसी को फेंक कर मार दिया।" अब मैं ये सोचने को मजबूर हो गया कि इन दोनों में पशु कौन है?


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy