STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

4  

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय

1 min
287

रंग तेरी तपस्या का ऐसा चढ़ा हर जन्म शिव तेरा हुआ

बिना शक्ति शिव शव हुआ ये बात खुद शिव ने कहा।


तू आई तो इस अवघड घर बाहर आई 

भूतों की टोली में नई जान आई।


विष पान को कंठ में तू ही रोक सकी 

शिव के लिए तू ही सती हो सकी।


हर जन्म तेरा साथ शिव को भी है भाता

 बिना शक्ति शिव कहा पूजा जाता।


यू ही नहीं वो तेरा क्रोध रोकने चरणों में आ जाता 

तेरे हर जन्म की मुंडो की माला ओ धारण कर 

अपना प्रेम जताता ।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract