उड़ान
उड़ान
" जितना कठिन संघर्ष है ।
उतनी ही शानदार जीत होगी ।
” बात रास्तों की नहीं है मेरे यार मेरी उस मंज़िल की है ।
अगर मेरे हौसले में है उड़ान तो मेरा हर वो मंज़िल है फिर आसान । ”
" मेरा हिम्मत का जज्बा तो ऐसा है
जो हर उड़ान को एक नई
बुलंदियों पर ले जाए तू बस हौसला रख,
और आसमान की उन हर ऊंचाई को छू ले "
" सिर्फ पंखों की बदौलत नहीं आसमां छुआ जाता,
हौसलों की उड़ान ही तो गति देती है। "
" सपनों की उड़ान वही भर सकते हैं
जो अपने डर को पीछे छोड़ देते हैं। ”
