नियमों की हेराफेरी
नियमों की हेराफेरी
"आपको इतनी भी समझ नहीं कि अपार्टमेंट के तल घर में कार लाते समय अग्रद्वीप चालू करना चाहिए, यहां बच्चे खेलते हैं किसी को लग गई, तो फिर आप क्या करेंगे?" रिंकी गुस्से से ओला ड्राइवर पर चिल्लाई। इससे पहले की रिंकी अपनी बात पूरी करती ओला ड्राइवर ने तुरंत ही कार के अग्रद्वीप को चालू कर दिया और माफी मांगते हुए आगे बढ़ गया। अभी 5 मिनट भी नहीं हुए थे, कि अपार्टमेंट के कई निवासी अपनी कारों का अग्रद्वीप चालू किए बिना ही तलघर से कार बाहर लेकर भी गए और बाहर से अपार्टमेंट में लेकर आए भी , पर उनके लिए रिंकी की जबान तक नहीं खुली।
"अभी तो तुम बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी, एक गरीब, कमजोर आदमी पर अपना रौब झाड़ रही थी। फिर अब चुप क्यों हो? डर रही हो न? क्योंकि एक अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट की कार है तो दूसरी भूतपूर्व प्रेसिडेंट की।" पास में खड़ी महिला ने तंज कसा।
अब रिंकी के पास महिला की बात का कोई जवाब नहीं था।