निर्दयता
निर्दयता


सोनू की गर्लफ्रैंड सीमा सोनू से बहुत ज़्यादा नाराज़ थी, क्योकि कल वो उससे मिलने नहीं आ सका था। और आज जब वो सीमा से मिला, तो उसने अपनी आंखें तरेर कर उससे पूछा-"तुम कल क्यों नहीं आये..?"
सोनू-"मम्मी की तबियत ज़्यादा खराब थी, इसलिए नहीं आ सका..!"
सीमा-"मेरी मम्मी की भी कल तबियत बहुत खराब थी। और उन्होंने तो मुझे मना भी किया था घर से निकलने को, फिर भी मैं तुमसे मिलने आई थी..!"
सोनू-"ठीक है, पर आज के बाद फिर कभी मुझसे मिलने की कोशिश न करना..! क्योंकि जो लड़की अपनी मां की भी बात न माने, और उसके बीमार होने पर उसकी देखभाल और सेवा न करे, वो शादी के बाद मेरे मां बाप की क्या सेवा करेगी..?"अच्छा हुआ, जो तुम्हारी इस निर्दयता का पता शादी से पहले ही मुझे पता चल गया, वरना मेरा तो भविष्य बरबाद होता ही, साथ में मेरा पूरा परिवार भी बिखर जाता..!
मैं जा रहा हूँ तुम्हें छोड़ कर..! हमेशा, हमेशा के लिये..!!"