ठाएँ ठाएँ
ठाएँ ठाएँ


तीन साल की विभा स्कूल जाने के नाम पर चिल्लाने लगी। दहाड़ मार मार कर रोने लगी-"मुझे स्कूल नहीं जाना.. मुझे पढ़ाई नहीं करना..!"
मम्मी ने कहा-"लेकिन बेटा तूने ही तो एक दिन कहा था कि मेरे को बड़े होकर फाइटर प्लेन उड़ाना है। अगर बिना पढ़े फाइटर प्लेन उड़ाएगी, तो ये तेरा फाइटर प्लेन खाई में गिर जाएगा..! फिर क्या करेगी तू..? लेकिन अगर तू स्कूल जाएगी, पढ़ाई करेगी, तब तेरा फाइटर प्लेन कभी नहीं गिरेगा और आकाश में उड़ते हुए दुश्मनों को ठाएँ ठाएँ कर उड़ा देगा और तेरी जीत पर हम सभी तालियां बजा कर तेरा स्वागत करेंगे। अब अंतिम फैसला तो तुझको ही करना है, कि तूने स्कूल जाना है या नहीं..?
विभा कुछ देर तक सोचती रही, फिर बोली-"मैं तो स्कूल जरूर जाऊंगी और बड़ी होकर फाइटर प्लेन उड़ाऊंगी और खाई में कभी नहीं गिरूँगी और देश के सभी दुश्मनों को ठाएं ठाएं कर दूंगी..!