STORYMIRROR

Hardik Mahajan Hardik

Abstract

3  

Hardik Mahajan Hardik

Abstract

मित्रता

मित्रता

2 mins
414

मित्रता अनावश्यक है, दर्शन और कला की तरह……इसके जीवन का कोई महत्त्व नहीं है; बल्कि ये उन चीजों में है जो जीवन को महत्त्व देता है।बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे। एक सच्चा दोस्त , उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है ,आसानी से जोखिम उठता है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है।मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्व ना कर पाऊं। मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँ।

बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर। सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है ! फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !दोस्तों से बिछड़ के यह अहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है, तलाश हे एक ऐसे शख़्श की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती है, क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract