STORYMIRROR

Hardik Mahajan Hardik

Others

2  

Hardik Mahajan Hardik

Others

रोज सुबह

रोज सुबह

1 min
75

रोज सुबह उठने के बाद हर दिन सुबह एक नया आनन्द आता है, घर से नहा धोकर तैयार होकर शॉप पर जाना और फिर नये ग्राहकों से बातें करना उन्हें बस यही समझाना दूसरी शॉप से कम कीमत पर पूजन सामग्री उपलब्ध है।लेकिन फिर भी कुछ ग्राहकों को लगता है, मानो हम महंगा दे रहे फिर दूसरों की शॉप पर ग्राहकों का जाना और फिर लौटकर आना अचंभित कर देता है।


उन्हें अहसास होता है दूसरों की बड़ी शॉप और हमारी छोटी शॉप पर आने में और फिर वो कहते हैं, दूसरों की शॉप से कम कीमत पर यहां सच सभी सामग्री उपबल्ध है। हर दिन नये ग्राहकों का हमारी शॉप से जुड़ना और एक खुशी मेरे और मेरे पापा हम दोनों के लिए खुशी की बात है।


Rate this content
Log in