रोज सुबह
रोज सुबह
रोज सुबह उठने के बाद हर दिन सुबह एक नया आनन्द आता है, घर से नहा धोकर तैयार होकर शॉप पर जाना और फिर नये ग्राहकों से बातें करना उन्हें बस यही समझाना दूसरी शॉप से कम कीमत पर पूजन सामग्री उपलब्ध है।लेकिन फिर भी कुछ ग्राहकों को लगता है, मानो हम महंगा दे रहे फिर दूसरों की शॉप पर ग्राहकों का जाना और फिर लौटकर आना अचंभित कर देता है।
उन्हें अहसास होता है दूसरों की बड़ी शॉप और हमारी छोटी शॉप पर आने में और फिर वो कहते हैं, दूसरों की शॉप से कम कीमत पर यहां सच सभी सामग्री उपबल्ध है। हर दिन नये ग्राहकों का हमारी शॉप से जुड़ना और एक खुशी मेरे और मेरे पापा हम दोनों के लिए खुशी की बात है।
