लॉक डाउन सातवां दिन
लॉक डाउन सातवां दिन


डिअर डायरी,
आज लॉक डाउन का सातवां दिन है ,जिंदगी की रफ़्तार थमी हुई है l सड़कें सुनसान हैं, पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही हैं,साइरन की आवाज़ ख़ामोशी को तोड़ रही है l रोज की तरह लेटेस्ट न्यूज़ के लिए टीवी खोला मौत का आंकड़ा डरा देने वाला है। अमेरिका सहित सभी युरोपी देशों में ये तेज़ी से फैल रहा है। चिकत्सा सुविधाएं कम पड़ रही हैं ,ज्यादा देर टीवी देखने से डर की भावना पैदा होती है।संगीत की तरफ रुख किया, जब से लॉक डाउन हुआ है संगीत का अभ्यास करने से आवाज़ काफ़ी खुल गई है। सोचा चलो एक वीडियो बनाते हैं ,एक पुराना गाना रिकॉर्ड करके एफ बी पर डाला ,अब बार बार उसको चेक करने मैं ही समय व्यतीत होने लगा ,काफ़ी सारे लाइक्स आ गए, बस मन खुश हो गया l दूरदर्शन ने दोनों समय महाभारत का प्रदर्शन शुरू कर दिया है और शाम को रामायण का तो इस जनरेशन के बच्चों के साथ बैठकर देखना अच्छा लगता है l दिन गुजर गया बस यूं ही।