लॉक आउट दसवां दिन क्रोध
लॉक आउट दसवां दिन क्रोध


डिअर डायरी
आज लॉक आउट का दसवां दिन है ऐसा लगता है जैसे लॉक डाउन की आदत सी पड़ गयी है।
अब जब भी ऑफिस खुलेंगे मन ही नहीं करेगा जाने का टीवी खोला तो जमातियों की हरकतें देखकर सर शर्म से झुक गया। नर्सो के साथ अश्लील हरकते करना डॉक्टर्स के ऊपर थूकना लगता ही नहीं है जैसे सभ्य समाज मैं रह रहे है कितनी बड़ी गैरजिम्मेदाराना हरकत है ये पूरी कॉम को बदनाम कर रहे है नफरत पूरे विश्व मैं कोरोना संक्रमित मरीजों की सा संख्या आठ लाख से ऊपर हो गयी है कैसे ये काबू मैं आएगा भगवान ही जाने ना जाने कब जिंदगी सामान्य होगी दूरदर्शन की पहल पर दो समय रामायण और महाभारत का प्रसारण हो रहा है जिसने बोरियत काफ़ी हद तक कम कर दी है।