सोलहवां व सतरहवां दिन
सोलहवां व सतरहवां दिन
डिअर डायरी
दिन की शुरुआत अन्य दिनों की ही तरह सामान्य थी गली और सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था कोरोना का भयंकर स्वरुप सामने आ रहा है टीवी के सभी चैनल्स पर सिर्फ और सिर्फ करोना की ही खबरे आ रही है।
एक वायरस ने पूरी मानव जाति पर संकट खड़ा कर दिया है अभी तक इसकी एंटीडोट नहीं निकली है पूरे विश्व मैं एक लाख से ज्यादा लोग मर चुके है और पंद्रह लाख के ऊपर संक्रमित है भारत मैं भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है बहुत चिंता की बात है। हमारे डॉक्टर नर्सेज पुलिस और प्रशासन सब दिन रात लगे हुए हैं।
सेवा मैं गरीबों को भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है घर पर सारा दिन टीवी के सामने बैठने से डिप्रेस्ड होने लगते है जाने कब ये लॉक डाउन खुलेगा और हम एक सामान्य जीवन बिता पाएंगे।