asha tewari

Drama

3  

asha tewari

Drama

सोलहवां व सतरहवां दिन

सोलहवां व सतरहवां दिन

1 min
134


डिअर डायरी

दिन की शुरुआत अन्य दिनों की ही तरह सामान्य थी गली और सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था कोरोना का भयंकर स्वरुप सामने आ रहा है टीवी के सभी चैनल्स पर सिर्फ और सिर्फ करोना की ही खबरे आ रही है।

एक वायरस ने पूरी मानव जाति पर संकट खड़ा कर दिया है अभी तक इसकी एंटीडोट नहीं निकली है पूरे विश्व मैं एक लाख से ज्यादा लोग मर चुके है और पंद्रह लाख के ऊपर संक्रमित है भारत मैं भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है बहुत चिंता की बात है। हमारे डॉक्टर नर्सेज पुलिस और प्रशासन सब दिन रात लगे हुए हैं।

सेवा मैं गरीबों को भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है घर पर सारा दिन टीवी के सामने बैठने से डिप्रेस्ड होने लगते है जाने कब ये लॉक डाउन खुलेगा और हम एक सामान्य जीवन बिता पाएंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama