चिंता
चिंता


लॉक आउट अपने पन्द्रवे दिन को पूरा कर चुका है लोगों ने घरों मैं रहना सीख लिया है अपने आप को व्यस्त रखना सीख लिया है अपनी दिनचर्या को दिन के हिसाब से ढाल लिया है।
कोरोना की खबरे डरा देने वाली है यह दो दिनों मैं सभी राज्यों मैं फैल गया है l
ऐसा लगता है की लॉक डाउन अभी हटने वाला नहीं है uk के प्राइम मिनिस्टर बोर्रिस जॉनसन icu मैं पहुंच गए है जो की बहुत चिंता का विषय है trump की भारत को धमकी हास्यास्पद है ऐसा लगता है लोगों को घर की आदत पड़ जाएगी तो बाद मैं ऑफिस जाने मैं आलस आएगा l
स्वास्थय कर्मी डॉक्टर्स nurses पुलिस सब दिन रात लड़ रहे है इस बीमारी से सबको एक बड़ा वाला salute भगवान से प्रार्थना है हमारा देश जल्दी ही इस आपदा से बाहर आये और एक सामान्य जीवन व्यतीत करें।