लॉक आउट नवां दिन खौफ
लॉक आउट नवां दिन खौफ


डिअर डायरी
आज लॉक आउट का नवां दिन है और राम नवमी भी है रामजी का जन्मदिवस घर मैं ही बहुत सादगी से मनाया गया l मरकज की खौफनाक और गैरजिम्मेदाराना हरकत ने कोरोना के खतरे को कई गुना बढ़ा दिया है मरकज ने अपने लोगों को पूरे देश मैं फैला दिया है जिसका अंजाम बहुत ही ख़तरनाक होगा अभी कई जगहों से डॉक्टर और पुलिस को मारने की भी खबरे आई है जो की बहुत ही चिंताजनक है ऐसे माहौल मैं ये घटनाये बहुत डर पैदा कर रही है l अभी तो उम्मीद थी की इक्कीस दिन के लॉक डाउन के बाद सब सामान्य हो जायेगा लेकिन अब नहीं लगता है फेक वीडियोस और भड़काऊ वीडियोस भी व्हाट्सएप्प पर आ रहे है कुल मिलाकर स्थिति बहुत चिंताजनक है