STORYMIRROR

asha tewari

Tragedy

3  

asha tewari

Tragedy

लॉक आउट नवां दिन खौफ

लॉक आउट नवां दिन खौफ

1 min
219

डिअर डायरी

आज लॉक आउट का नवां दिन है और राम नवमी भी है रामजी का जन्मदिवस घर मैं ही बहुत सादगी से मनाया गया l मरकज की खौफनाक और गैरजिम्मेदाराना हरकत ने कोरोना के खतरे को कई गुना बढ़ा दिया है मरकज ने अपने लोगों को पूरे देश मैं फैला दिया है जिसका अंजाम बहुत ही ख़तरनाक होगा अभी कई जगहों से डॉक्टर और पुलिस को मारने की भी खबरे आई है जो की बहुत ही चिंताजनक है ऐसे माहौल मैं ये घटनाये बहुत डर पैदा कर रही है l अभी तो उम्मीद थी की इक्कीस दिन के लॉक डाउन के बाद सब सामान्य हो जायेगा लेकिन अब नहीं लगता है फेक वीडियोस और भड़काऊ वीडियोस भी व्हाट्सएप्प पर आ रहे है कुल मिलाकर स्थिति बहुत चिंताजनक है


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy