आठवां दिन अष्टमी
आठवां दिन अष्टमी


डियर डायरी
आज लॉक डाउन का आठवां दिन है साथ मैं दुर्गा अष्टमी भी है l इस बार नौदुर्गो मैं कोई भी रौनक नहीं रही ना मंदिरों मैं घंटियों का शोर ना पूजा ना आरती बहुत फीके रहे नौदुर्गे मैंने भी सुबह हलुआ और चने का भोग लगाया, लॉक आउट के कारण कन्याओं का शोर नहीं था मंदिर भी बंद है पहली बार ऐसा हुआ है फिर टीवी पर रामायण का सीरियल देखा अस्सी के दशक का सबसे लोकप्रिय सीरियल था जो दूरदर्शन पर आता था तो गलियों मैं सन्नाटा छा जाता थाl समय का सदुपयोग करते हुए मैंने अपनी एक पुरानी दोस्त से बात की l ये सच है की ज्यादा देर टीवी देखने से नकारात्मक विचार आने लगते है l अमेरिका सहित सभी युरोपियन देशों मैं मौत का नंगा नाच चल रहा है एक हमारा देश ही है जहाँ अभी भी करोना कंट्रोल मैं है l सारा दिन घर मैं कैद रहने से बहुत बोरियत होने लगी है पता नहीं कब इसका अंत होगा जा कोरोना जाl