बारहवें दिन दिवाली
बारहवें दिन दिवाली


डिअर डायरी
आज लॉकआउट का बारहवां दिन है। हर दिन ऐसा लगता है की लॉक आउट खुल जाये प्रधानमंत्री मोदी की जनता से अपील है कि रात नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बुझानी है और दिए जलाने हैं।घर के द्वार पर दिन तो रोज की भांति खा पीकर रामायण महाभारत देखकर न्यूज़ देखकर बीत गया रात के नौ बजे का इंतजार था और वो भी बज गए l लाइट्स बुझा दी और दरवाजे पर दीपक जला दिए l चारों तरफ दीयों की रौशनी से दीपावली का आभास हो रहा था ये दीपक कोरोना वायरस के फाइटर के लिए और भारत की एकता और अखंडता को दर्शाने के लिए जलाये गए है गो करोना गो के नारे लग रहे थे l हम भारतियों की एक खास बात है की मुश्किल की घड़ी मैं पूरा भारत एक नजर आता है l उम्मीद है की इस लड़ाई मैं हम जीत जायेंगे