STORYMIRROR

asha tewari

Abstract

3  

asha tewari

Abstract

बारहवें दिन दिवाली

बारहवें दिन दिवाली

1 min
131


डिअर डायरी

आज लॉकआउट का बारहवां दिन है। हर दिन ऐसा लगता है की लॉक आउट खुल जाये प्रधानमंत्री मोदी की जनता से अपील है कि रात नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बुझानी है और दिए जलाने हैं।घर के द्वार पर दिन तो रोज की भांति खा पीकर रामायण महाभारत देखकर न्यूज़ देखकर बीत गया रात के नौ बजे का इंतजार था और वो भी बज गए l लाइट्स बुझा दी और दरवाजे पर दीपक जला दिए l चारों तरफ दीयों की रौशनी से दीपावली का आभास हो रहा था ये दीपक कोरोना वायरस के फाइटर के लिए और भारत की एकता और अखंडता को दर्शाने के लिए जलाये गए है गो करोना गो के नारे लग रहे थे l हम भारतियों की एक खास बात है की मुश्किल की घड़ी मैं पूरा भारत एक नजर आता है l उम्मीद है की इस लड़ाई मैं हम जीत जायेंगे


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract