ईर्ष्या
ईर्ष्या


कड़ी मेहनत के बल पर उसने अपनी काबिलियत से सफलता की सीढियां चढ़ बुलंदियों को छू आसमान पर सितारे की तरह जगमगा कर अभी आभा बिखेरना शुरू ही किया था कि उसकी ख्याति को हजम न कर पाने वाले कुछ अपनों नें ही ईर्ष्या वश उसके पैरों के नीचे से पायदान को खिसकाना शुरू कर दिया ।