Ira Johri

Children Stories

4  

Ira Johri

Children Stories

बिल्ली मौसी

बिल्ली मौसी

2 mins
301



मानू बिल्ली आजकल पास में रहने वाले चीनू कुत्ते से बहुत परेशान थी वह बेवजह भौंक कर सबकी रातों की नींद हराम किया करता था ।और उसे तो वह देखते ही गुर्राने लगता था ।

एक दिन वह घूमते हुये चिड़ियाघर जा पँहुची वहाँ एक पिंजड़े मे उसे आराम करता शेर दिखाई पड़ा तभी वहाँ के पानी मे उसे अपनी परछाईं दिखाई पड़ी जिसे देख कर उसे लगा कि उसकी शक्ल तो इस जीव से बहुत मिलती है ।वो उसके पास जाने की सोंचने लगी तभी पिंजड़े में किसी के आने की आहट से शेर जाग गया और जोर से दहाड़ लगाई ।उसकी दहाड़ सुन कर बिल्ली सरपट दुमदबा कर भाग निकली ।

     तभी उसके दिमाग में चीनू को सबक़ सिखाने का एक उपाय जोर मारने लगा जब घर के सब सदस्य सो रहे थे वह रंग कूँची ले कर शीशे में देख कर अपनी तस्वीर बनाने लगी साथ में उसने दाढी के बाल बढा कर थोड़ी भयानक तस्वीर बना दी ।जिसे दिखाकर डराया जा सके।

 अगले दिन जब चीनू ने पूँछ उठा कर उस पर गुर्राना शुरु किया तो उसनें वह तस्वीर खिड़की से दिखा कर कहा “देखो हम इसकी मौसी हैं । अभी यह अन्दर सो रहा है चुपचाप चले जाओ वो जाग गया तो तुम्हारी ख़ैर नहीं।”चीनू कुत्ते ने दूर से उसे देख कर समझा कि शेर आ गया है और वह दुम दबा कर भाग गया ।



Rate this content
Log in