वो लम्हा
वो लम्हा
1 min
91
सौ_शब्दों_की_कहानी
वो_लम्हा राह चलते मिला था वो और बस यूँ ही उसने कुछ पूछा था और हम बातूनी इतने कि बिना झिझके व रुके विस्तार से पूरा समाधान बता गये। आज भी नहीं भूलता वो लम्हा और मीठी आवाज़ में उसका यह कहना "ग्लैड टु मीट यू" दिल को ठंडक के साथ अजीब सी खुशी उस समय दे गया। जब हम सबको खुश रखने की कोशिश में दो बोल सराहना व प्यार के सुनने के लिये तरसते थे।
