STORYMIRROR

Krishna Raj

Romance

4  

Krishna Raj

Romance

एकतरफ़ा इश्क..

एकतरफ़ा इश्क..

1 min
269


इश्क़ करने की नई तरकीब निकाली है

इश्क़ होने की खबर सबसे झुपा ली है....

,,,,,,,,,,,,,,, कहते हैं कि एकतरफ़ा इश्क दर्द देता है... पर जरा गौर करिए,,,, एकतरफ़ा इश्क में ही सबसे ज्यादा सुकून है ... कम-से-कम इसमें खोने का डर तो नहीं होता....

चाहते रहिए उसे, खामोशी से,,, 

जब कुछ पाने की कोशिश करते हैं और उसे पा लेते हैं तो खुशी बहुत होती है,, कहीं न कहीं सुकून भी होता है,, पर पा ही लिया तो फिर वो तड़प वो तलब बरकरार नहीं रहती,,,हम जो कह रहे हैं शायद किताबी बातेँ लगे या दिल से समझा जाए तो रूमानी बातेँ लगे.... 

वैसे सच कहें, ना जाने ऐसा क्यों लग रहा है कि यदि एकतरफ़ा चाहत की बात होती है तो,,,, माँ बाप इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.. कोई भी माँ बाप बदले में कुछ भी नहीं चाहते अपने बच्चों से,, बस देते ही रहते हैं अपना सब कुछ,,, इनकी चाहत की तो कोई समय सीमा भी नहीं होती,,

हम गलत तो नहीं कह रहे न... क्या इस एकतरफ़ा चाहत का सबूत वृद्धाश्रम नहीं हैं???????? 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance