डिजिटल इश्कियां
डिजिटल इश्कियां
राहुल और रिया किसी निजी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। दोनों अलग-अलग कम्पनी में कंप्यूटर संबंधी काम किया करते थे। दोनों अपने-अपनी कंपनी के काम को प्रस्तुत किया करते थे। इन दोनों में हमेशा कंपनी से संबंधित बातें हुआ करती थीं। इन लोगों की बात करते-करते जान पहचान हो गई। रिया की पहली नौकरी थी, रिया नये दोस्त बनाने को सदा उत्साहित रहती थी और कुछ ही दिनों में इन दोनों में थोड़ी नजदीकीयां बढ़ गयीं ।इन लोगों की थोड़ी सी जान पहचान प्यार में बदल गई। दोनों को बिना देखे- जाने ही एक दूसरे से प्यार हो गया। अब यह लोग आपस में एक दूसरे से बातें किया करते थे बातें तो हमेशा काम के संबंध में होती ही रहती थीं फिर भी काम के साथ-साथ प्यार भरी बातें भी हुआ करती थी कुछ दिन ऐसे ही बीत गये। फिर रिया ने कहा- क्यों न एक-दूसरे से मिला जाय? मिलेंगे तभी तो एक दूसरे के बारे में जान पाएंगे। एक-दूसरे से मिलेंगे तभी तो बातें आगे बढ़ेगी। रिया जब भी मिलने की बातें करती तो राहुल हमेशा कुछ ना कुछ बहाना करके मना किया करता था । कहता कि मिलनें की इतनी जल्दी क्या है? कुछ दिनों तक ऐसे ही बातें करते हैं जिंदगी कहां भागे जा रही है ? रिया के बार- बार कहने पर भी राहुल मिलने को तैयार नहीं होता था। रिया को राहुल के ऊपर अब धीरे-धीरे शक होने लगा था तब रिया ने योजना बनाई कि राहुल को बिना बताए ही क्यों ना राहुल के दफ्तर जाकर उसके बारे में पता लगाया जाए? रिया अचानक राहुल को बिना बताए ही दफ्तर में पहुंच गई। फिर उसने दफ्तर में जो मंजर देखा उसकी तो दुनिया ही हिल गई ,मानो! उसके ऊपर किसी ने बिजली गिरा दी हो, राहुल को देखकर उसे बहुत बड़ा धक्का लगा। वहां जाकर देखी तो पता चला कि राहुल पचास बरस का पुरुष है, और वह शादी शुदा है , उसके बड़े- बड़े बच्चे भी हैं, जो आशिक मिजाज रखता है वह लड़कियों-महिलाओं जिस किसी की भी प्रोफाईल उसे अच्छी लगती है वह उसके साथ टाईम पास करता है और प्यार भरी बातें भी करता है, इसी आदत की वजह से कई बार मार खा चुका है और जेल भी जा चुका है । रिया को अपने दफ्तर में देख कर वह भौचक्का रह गया उसने लड़खड़ाते हुए पूछा तुम यहां कैसे? रिया ने कहा कि- तुम तो इतना घबरा क्यों रहे हो मुझे देखकर। कब तक प्यार की बातें मोबाइल में होती रहेंगी ? कभी तो तुम्हारी सच्चाई मेरे सामने आनी ही थी। रिया को समझ में आया कि मेरे लिए ये सही नहीं है, यह सिर्फ मेरा फायदा उठाना चाहता है, उसने राहुल से मिलना -जुलना बंद कर दिया। अब रिया उससे कतराने लगी और अपने काम पर लग गई । और फिर रिया ने उस कम्पनी का काम करना बंद कर दिया और फिर उसने वह कम्पनी भी छोड़ दिया जिससे राहुल उसे कभी ढूंढ न सके। राहुल भी समझ गया की मेरे बारे में जा मेरी जिंदगी के बारे में वह जान गई है तो मेरे से संबंध नहीं रखेगी तब उसने भी फोन करना बंद कर दिया इस तरह दोनों का प्यार डिजिटल ही रहा और दोनों का प्यार खत्म हो गया।
