चिट्ठी
चिट्ठी
ये किसकी चिट्ठी ले आये भैया, आपको कितनी बार कहा है, ये लोग यहाँ से जा चुके हैं।
डाकिया बोला-मैं क्या करूँ मैडम, वो आंटी नहीं मानती, उन्हें लगता है उनका बेटा अभी भी यहीं रहता है।
ओह! तो ये बात है, अच्छा तो आप एक चिट्ठी उन आंटी को दे देना।
डाकिया- इसमें क्या है दीदी।
इसमें लिख दिया है, माँ मैं ठीक हूँ। उन्हें तसल्ली हो जायेगी।