STORYMIRROR

Priyanka Sagar

Horror

2  

Priyanka Sagar

Horror

चार बुजुर्ग

चार बुजुर्ग

1 min
129

उस दिन तेईस दिसम्बर का सुबह का समय था। बेटा का जन्मदिन था। मंदिर गई थी।

वहाँ बहुत बंदर थे। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे पूजा करूँ? सुबह का समय था मंदिर में पंडितजी भी नहीं थे।

तभी चार बुजुर्ग आये मुझे परेशान देख के पूछा... पूजा करना है। मैंने कहां हाँ, पर मंदिर में बहुत बंदर है। उन्होंने कहां... जाओ पूजा करो हमलोग बंदर को भगा रहे है। मैंने आराम से पूजा की। उन चारों बुजुर्ग को प्रसाद भी दी। मंदिर से बाहर निकली तो सोची चारों बुजुर्ग की वजह से पूजा की हैं तो उन्हें प्रणाम करना चाहिए। जैसे मंदिर गई वहाँ सन्नाटा था। मैं चारों बुजुर्ग का राज आज तक जान नहीं पाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror