बुद्धि बनाम सुंदरता
बुद्धि बनाम सुंदरता
हेली और रेली 2 बहनें थी।दोनों में 2 साल का अंतर था। हेली बड़ी थी काफी सुंदर थी मगर उसको अपनी सुंदरता का घमंड भी था।
उसके सपने बहुत बड़े थे उसको विश्व सुंदरी की बनना था अपने आप को बहुत सुंदर मानती थी ।
और मॉडलिंग भी करती थी ।फैशनेबल बहुत फॉरवर्ड और उसको कुछ भी कम तर पसंद नहीं आता था। अपने आप को बहुत ही मॉडर्न मानती थी।
जब की रेली को पढ़ने का शौक था । वो दिखने में साधारण ठीक मगर स्वभाव में बहुत ही अच्छी थी।
बहुत मिलनसार थी ।
पढ़ने में बहुत अच्छी थी, कॉलेज में पढ़ रही थी। पढ़ाई के साथ साथ में उसको काफी घर के काम का ,और साज-सज्जा का ,मिलने मिलाने का ,और सीधे साधे रहने का शौक था तो हेली हमेशा उसको बहन जी बोला करती थी ,क्योंकि वह एकदम सीधी-सादी से रहती थी। चश्मा लगाती थी मोटा सा। और हमेशा पढ़ती रहती। ज्यादा उसको डांस और गाने और एक्टिंग वगैरह का शौक नहीं था।
वह हमेशा अपने काम से काम रखती थी। हेली को बहुत ही तकलीफ होती थी। फिर बोलती तू ऐसे कैसे रहती है। तू कहीं से भी मेरी बहन नहीं लगती है। उसको अपने साथ कहीं नहीं ले जाती थी ।
बहन की साधारण सी शक्ल सूरत से उसको चीड़ जैसा था।
उसको अपने साथ ले जाना उसको खुद की बेज्जती लगती थी।.
इसी तरह समय बीतता जा रहा था। एक बार किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट ऑर्गेनाइज के सिलसिले में उसका राज से मिलना हुआ ,जो ब्यूटी कॉन्टेस्ट ऑर्गेनाइजर था ।
उससे काफी प्रभावित हुई। सोचती है इससे मुझे जिंदगी में फायदा भी होगा और उससे अपने फायदे के लिए प्यार कर बैठी ।
घरवालों ने भी उसकी पसंदगी पर मोहर लगा दी। और शादी करने को तैयार हो गए।
इसी बीच में दो-चार बार रेली राज से मिली होती है ।मगर उसको यह पता नहीं होता है कि इसको मेरी दीदी ने पसंद करा है।
वह उससे लाइब्रेरी में मिली होती है ।और दोनों बात वात करते हैं । राज को भी वह अच्छी लगने लगती है। वह उसे दोस्ती करने की कोशिश करता है ।मगर रेली कोई भाव नहीं देती है।
इधर दीदी के शादी का दिन आता है ।मेहंदी का प्रोग्राम चल रहा होता है। हेली के हाथों में मेहंदी लगाने की बारी आती है, तो एकदम ठुनकजाती है। बोलती है मेहंदी तो ओल्ड फैशन है।
मैं नहीं लगाऊंगी मेहंदी ,मेरे हाथ खराब हो जाएंगे। रेली आ करके उसको समझाने की कोशिश करतीहै। तो वह उस पर बरस पड़ती है ।
और उसी को पकड़कर बिठा देती है, बोलती है मेरी मेहंदी इसके लगा दो ।जो मेरी डिजाइन बनानी थी, वह इसके हाथ पांव में बना दो ।
रेली को को मेहंदी का शौक होता है वह मेहंदी लगाने को तैयार हो जाती है। इधर तो उसके मेहंदी लग रही होती है, और उधर हेली को एक फोन आता है किसी फैशन शो में मॉडलिंग करनी होती है कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेना होता है।
वह सोचती है कि शादी तो मैं बाद में आ कर के भी कर लूंगी।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का और जीतने का मौका बार बार में थोड़ी मिलेगा शादी तो मैं बाद में भी कर सकती हूं ।
मैं इस मौके को नहीं गंवा सकती हूं ।और वह भागने की तैयारी करने लगती है ।
इधर उस रेली को पता लग जाता है। वह बहन को रोकने की बहुत कोशिश करती है।
मगर वह रुकती नहीं है ।जब तक वह अपने मां बाप को बुला कर लाती है ।और बोलती तब तक हेली भाग जाती है।
रेली जाकर अपने मां बाप को बताती है ,कि हेली भाग गई है ।और उसका वह पत्र दिखाती है जो वह मां बाप के लिए छोड़ कर गई ।
और एक पत्र उसके उसके होने वाले पति के लिए छोड़ कर गई ।
उसके पिताजी बोलते हैं अब हम रिश्तेदारों को और लड़के को क्या मुंह दिखाएंगे। वो एकदम से बेहोश हो जाते हैं ।
उसी समय रेली को लगता है लड़के वाले को बता देना चाहिए ।तो वह उस लड़के को बुलाती है घर में। तो वह उस उसका पहचान वाला राज ही निकलता है। वह उसको सारी हकीकत बताती है , कि दीदी कैसे भाग गई और उसका पत्र देती है।
उसके पत्र में लिखा होता है कि अभी तो मैं ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर जीतने के लिए विश्व सुंदरी बनने जा रही हूं ।
फिर वहां आकर तुमसे ही शादी करूंगी ।तुम मेरा इंतजार करना ।उसको बहुत गुस्सा आता है ।
यह बोलता है कि इसको मेरे से नहीं अपने कैरियर से ही प्यार था ।
अब मेरे को इससे शादी नहीं करनी है।
वह रेली को बोलता है ,मैं तो यहां से दुल्हन लेकर ही जाऊंगा और मेरी दुल्हन तुम बनोगी ।
रेली बहुत मना करती है। मगर हकीकत मैं तो वह भी उस को पसंद करती ही थी।
मगर उसको लगता है कि मैं कैसे अपनी बहन के प्यार से शादी कर लूं ।मगर एक तरफ तो उसको अपने पिता मां-बाप का सोच कर बहुत बुरा लगता है ।
कि इनकी क्या इज्जत रह जाएगी ।दूसरी तरफ उसको ऐसा लगता है कि राज मेरे को मेरे मां-बाप पर दया करके मेरे से शादी कर रहा है।
वो उससे पूछती है तो वह बोलता है कि नहीं मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं की हेली मेरे को ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत सुंदरी, विश्व सुंदरी बनने में
में जाने की सीडी बना कर शादी करना चाह रही थी, जो मुझे आज पता लगा।
जबकि मैंने तुम्हारी आंखों में अपने लिए चाहत देखीहै। और उससे पूछता है तुम मुझसे शादी करोगी वह थोड़ा ना नुकुर करके और मान जाती है। क्योंकि उसको अपने मां-बाप का भी देखना होता है ।और राज को वह दिल से तो प्यार करती ही थी। इस तरह जो शादी की मेहंदी उसकी बहन के हाथ में रखने वाली थी और वह मेहंदी अनायास ही उसके हाथ में रच गई। बहन ने तो सोचा ही नहीं था कि मैं वैसे ही इसके हाथ में मेहंदी लगवा रही हूं । बहन जी समझ रही हूं । और यह वास्तव में इसके हाथ में ही रच गई है ।इधर सब लोग शादी की खुशी मना रहे हैं ।उधर हेली उस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से पहले राउंड में ही बाहर हो जाती है वहां वह कामयाब नहीं हो पाती है ।और वह लोग उसको रिजेक्ट कर देते हैं। वहां से वापस घर आती है। घर का माहौल बदला हुआ लगता है ।
वहां आकर उसको पता लगता है कि उसके राज ने उसकी बहन से शादी कर ली है। तो वह उससे लड़ने के लिए उसके घर पहुंच जाती है। मगर वह उसको फटकार के निकाल देता है। अब उसको लगता है, कि मैंने कितनी बड़ी गलती कर दी। कि कैरियर के पीछे भागते हुए अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी की बलि दे दी।
पर क्या हुआ।अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत ।
जब बाजी हाथ से निकल गई फिर क्या हो।
